होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत, ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

akvlive.in

Published

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार की देर शाम पसला के मैरटोला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में 60 वर्षीय शिक्षक शंकरलाल टांडिया की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार, शंकरलाल टांडिया (60 वर्ष) पिता सुखीराम टांडिया, निवासी वार्ड क्रमांक 09 अनूपपुर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय पयारी नंबर-1 में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। बुधवार शाम वे अपनी स्कूटी से अनूपपुर लौट रहे थे। इसी दौरान पसला के मैरटोला मोड़ के समीप उनकी स्कूटी ट्रक क्रमांक CG 29 AB 0143 से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा और पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी कर शव को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जप्त करते हुए चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

श्री टांडिया के आकस्मिक निधन पर वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद अनिल पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और परिजनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें