डिंडौरी। जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार में चला आ रहा पुराना विवाद शुक्रवार को मारपीट में बदल गया। ग्राम गीधा थाना गाड़ासरई में 86 वर्षीय बुजुर्ग जगतराम गौतम के साथ उनके ही छोटे भाई के परिजनों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जगतराम गौतम पिता स्वर्गीय गुलजार गौतम निवासी ग्राम गीधा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेती-किसानी का कार्य करते हैं। उनका छोटा भाई रामप्रसाद अपने परिवार के साथ उसी गांव में रहता है। दोनों भाइयों के बीच पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हो चुका है। जगतराम ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा अपनी बेटी सुमन बाई और नाती नारायण सिंह के नाम कर दिया था, जिससे छोटा भाई रामप्रसाद और उसका बेटा राजू उर्फ हरिसिंह नाराज चल रहे थे।
पीड़ित ने बताया कि 17 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे जब वह अपने घर के अंदर बैठे थे, तभी उनका भाई रामप्रसाद का बेटा राजू उर्फ हरिसिंह और भोला सिंह उनके घर में घुस आए और जमीन का हिस्सा बेटी व नाती के नाम करने को लेकर विवाद करने लगे। जब उन्होंने गाली-गलौज का विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उनके साथ हाथापाई कर दी।
मारपीट में जगतराम को दाहिनी आंख, हाथ और पैर में चोटें आईं। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी आरोपियों ने धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि जमीन को लेकर आरोपी लगातार झगड़ा कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दी।
गाड़ासरई पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 155(2), 351(2), 333, 3(5) आईपीसी के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।








