डिंडौरी । भारतीय जनता पार्टी की हाल ही में घोषित जिला कार्यकारिणी में लक्ष्मण सिंह ठाकुर को जिला महामंत्री बनाए जाने पर मंगलवार को समनापुर तिराहा स्थित वीर दुर्गादास राठौर प्रांगण में राजपूत राठौर समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की और ऐतिहासिक पल का साक्षी बने।
फूलमालाओं और नारों से गूंजा प्रांगण
स्वागत समारोह के दौरान लक्ष्मण सिंह ठाकुर को फूलमालाओं से लाद दिया गया। आतिशबाजी की गूंज से पूरा प्रांगण उत्साह से भर गया। उपस्थित लोगों ने “भाजपा जिंदाबाद, लक्ष्मण सिंह ठाकुर अमर रहें” जैसे नारे लगाकर कार्यक्रम को जोशीला बना दिया। समाज के युवाओ ने भी पुष्पवर्षा कर ठाकुर का अभिनंदन किया।
वरिष्ठजनों ने व्यक्त की प्रसन्नता
समाज के वरिष्ठजनों ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी ने एक योग्य और कर्मठ नेता को जिला महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन कर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है। उन्होंने ठाकुर की राजनीति में सक्रियता और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण की सराहना की। वक्ताओं ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊँचाइयों को छुएगा और समाज को गौरव मिलेगा।
लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने जताया आभार
स्वागत से अभिभूत लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व और चुनौती दोनों है। उन्होंने कहा कि पार्टी और समाज ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा है, उसे वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएँगे। ठाकुर ने समाज के युवाओं से राजनीति और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि संगठन की ताकत जनता की सेवा में लगेगी और समाज की हर समस्या को प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यकर्ताओं में दिखा खास उत्साह
कार्यक्रम में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। कई कार्यकर्ताओं ने ठाकुर को कंधों पर बैठाकर नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में कार्यक्रम स्थल तक पहुँचाया। पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा।