होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

आदिवासी समाज के लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ भव्य रूप में मनाया विश्व आदिवासी दिवस 

akvlive.in

Published

 

गोरखपुर/डिंडौरी ।जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में शनिवार को मंडी प्रांगण में विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप में मनाया गया।इस मौके पर समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में रैली के कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां सभी का स्वागत सत्कार पश्चात सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया फिर बड़ा देव फड़ापेन की विधिवत पूजन अर्चन कर समाज के महापुरुष टांटया राजा रघुनाथ शाह शंकर शाह बिरसा मुंडा डॉ अंबेडकर के तैल चित्र पर तिलक वंदन कर माल्यार्पण करतें हुए दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जहां विचारकों ने वर्तमान की परिस्थितियों के हिसाब से समाज की समीक्षा करते हुए कुरीतियों को दूर करने का आव्हान किया इस श्रंखला में ग्राम पंचायत मुसामुंडी के युवा सरपंच कपिल आर्मो ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो बलिदान दिया उस पर चिंता करें उन्होंने अपने प्राणों की आहूति यूं ही नहीं दिया बल्कि समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इतना बड़ा त्याग किया ।

इसलिए इसे ऐसे ही जाया न होने दें इन्होंने शिक्षा के महत्व को भी बताते हुए कहा कि यदि आप शिक्षा से दूर हुए तो आप इसी तरह उपेक्षित रहेंगे इसलिए अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षा के लिए प्रेरित करें और जानकार बनाएं।डॉ संतोष आर्मो ने कहा कि आज समाज को शिक्षित और जागरूक होने की आवश्यकता हैं क्योंकि शिक्षा ही समाज को बदल सकता है।

समाज के अंदर की कुरीतियों को दूर कर सकता हैं और यह शिक्षित होने के बाद ही हो सकता हैं हमें संविधान के बारे में जानना जरूरी हैं इसलिए शिक्षा को महत्व दिया जाएं हर परिस्थिति में बच्चों को स्कूल भेजा जाएं, तभी अपने मौलिक अधिकार जान पाएंगे वरना इसी तरह अशिक्षित होकर उपेक्षित होते रहेंगे।

इस बीच समाज के युवक और युवतियों के बीच खासा उत्साह रहा जबकि आदिवासी दिवस के मौके पर पूरे अंचल में उल्लास छाया रहा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।

आदिवासी दिवस पर उमड़ी भीड़ –

आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्ग के लोगों की भीड़ उमड़ी लोग पारंपरिक वेशभूषा में आएं लोगों ने सभी का ध्यान केंद्रित कराया जबकि कस्बा के प्रतिष्ठित नागरिक एवं भाजपा नेता श्री कृष्ण लाल हस्तपुरिया ने भी कार्यक्रम में उप्थित होकर बधाई और शुभकामना दिया।

 झांकी रहा आकर्षण का केंद्र –

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर गरिमामय समारोह में समाज के लोगों द्वारा आकर्षक झांकी बनाकर प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने सराहना किया गौरतलब हैं कि आदिवासी दिवस के मौके पर समाज के सभी वर्ग के लोगों के बीच ग्राम में सुबह से ही उत्साह का माहौल खासकर बच्चे युवा युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में खासे उत्साहित नजर आएं

 ये रहें उपस्थित –

शनिवार के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नवलसिंह आर्मो, कार्यक्रम के अध्यक्ष इतवारी सिंह मरावी,कस्बा के मुकद्दम लल्लू तेकाम समाज के गणमान्य नागरिक ज्ञान सिंह तेकाम राकेश मरावी,रामकुमार मसराम,ब्रजेश कुशराम राजकुमार नेटी,मनीष सरठिया,भुसंडा के सरपंच अमर सिंह परस्ते शिक्षक मदन मरावी,बंटा बनवासी अधिवक्ता भानु परस्ते मोहतरा सरपंच लक्ष्मी तेकाम मानिकपुर के पूर्व सरपंच नंदकुमार परस्ते,

सहित अन्य लोग मौजूद रहें शिक्षक रूप सिंह मरावी ने मंच का संचालन किया आभार व्यक्त शिक्षक सुरेश सिंह श्याम ने किया।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..