– प्रभारी प्राचार्य सुनीता नामदेव एवं प्राथमिक शिक्षक सोनालिका पांडेय को हटाने की मांग
Dindori Today News, डिंडौरी। जिले के विकासखंड डिंडौरी अंतर्गत हाई स्कूल मुंडकी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुनीता नामदेव के स्थानांतरण के बाद भी स्कूल का प्रभार न छोड़ने से विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामवासियों ने इस संबंध में कलेक्टर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी प्राचार्य सुनीता नामदेव का स्थानांतरण जिला कलेक्टर (जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग) द्वारा 18 जून 2025 को जारी आदेश क्रमांक/ईएसटीटी/2025/490 के तहत हाई स्कूल टिकरी पिपरी कर दिया गया है। आदेश जारी होने के बावजूद संबंधित शिक्षिका न तो स्कूल से कार्यमुक्त हुई हैं और न ही किसी अन्य को विधिवत प्रभार सौंपा गया है।
ग्रामवासियों का कहना है कि सुनीता नामदेव माह में मुश्किल से कभी-कभार ही उपस्थिति देती हैं। स्थानांतरण के बाद भी वे लगातार हाई स्कूल मुंडकी में बनी हुई हैं, जिससे स्कूल की व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं, विद्यालय में उनसे वरिष्ठ शिक्षक पदस्थ हैं, जिन्हें नियम के तहत भी प्रभार नहीं दिया जा रहा है।
– पढ़ाई हो रही बाधित
विद्यालय में बड़ी संख्या में जनजातीय वर्ग के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। प्रभारी प्राचार्य की मनमानी से स्कूल में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई रुक-रुक कर हो रही है और शिक्षकों में भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
– ग्रामसभा का प्रस्ताव भी संलग्न
इस संदर्भ में ग्राम शिक्षा समिति द्वारा पारित प्रस्ताव भी ज्ञापन के साथ संलग्न किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सुनीता नामदेव को तत्काल प्रभाव से हाई स्कूल मुंडकी से हटाया जाए तथा अन्यत्र स्थानांतरित हुए शिक्षकों को भी रिलीव किया जाए, ताकि विद्यालय में स्थायित्व और अनुशासन लौट सके।
– शिक्षिका की अनियमित पदस्थापना पर ग्रामवासियों ने उठाई आवाज
हाई स्कूल मुंडकी में शिक्षिका की अनियमित पदस्थापना को लेकर ग्रामवासियों ने गहरी नाराजगी जताई है। ग्रामसभा की बैठक में पारित प्रस्ताव के माध्यम से ग्रामीणों ने कलेक्टर डिंडौरी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मांग की गई है कि विद्यालय में पदस्थ प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती सोनालिका पांडेय को उनके मूल पदस्थ स्थान पर ही अध्यापन कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाए।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि श्रीमती पांडेय, जोकि वर्ग 3 की शिक्षिका हैं, वर्तमान में वर्ग 2 के शिक्षक के स्थान पर कार्य कर रही हैं। इससे न केवल शैक्षणिक स्तर प्रभावित हो रहा है बल्कि बच्चों की शिक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस विषय की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त को पूर्व में भी दी जा चुकी है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामसभा शिक्षा समिति द्वारा पारित प्रस्ताव के साथ ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रस्तुत कर शिक्षिका की स्थानांतरण की मांग की है। साथ ही, विद्यालय में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करने की भी मांग की गई है।