डिंडौरी न्यूज। सक्का-अमरपुर तिराहा इन दिनों गंभीर समस्या का केंद्र बन चुका है। लगातार बारिश के चलते यह मार्ग दलदल में तब्दील होता जा रहा है, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, अमरपुर की ओर जाने वाला हाइवे काफी लंबे समय से जर्जर हालत में है। सड़क पर गड्ढे, कीचड़ और फिसलन की स्थिति बनी रहती है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेषकर बारिश के मौसम में दोपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।
क्षेत्रवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों को समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। आमजन परेशान हैं और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी चिंता का विषय बनी हुई है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि जनहानि को रोका जा सके और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।