होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

शासकीय महाविद्यालय करंजिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़ । जिले के करंजिया मुख्यालय के शासकीय महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोदकुमार वास्पे जी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करना तथा हरियाली को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. विक्रम सिंह टेकाम द्वारा पौधारोपण कर किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्रों एवं उपस्थित शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।

इस अवसर पर वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. प्रेमशंकर साहू ने वृक्षों के जैविक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वृक्ष न केवल पर्यावरण को संतुलित रखते हैं, बल्कि मानवीय जीवन के लिए आक्सीजन का प्रमुख स्रोत भी हैं।” उन्होंने छात्रों से अपील की कि प्रत्येक छात्र कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ले।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. अजयकुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आज के युग में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए वृक्षारोपण सबसे सरल लेकिन प्रभावी उपाय है।”

इस आयोजन में प्रो. दुर्गासिंह भवेदी, डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. प्रीति पाण्डेय, प्रो. अजयकुमार सिंह, कु. स्वाति पाण्डेय, एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री नीलेश दुफारे सहित महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने भी पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई।

छात्रों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत प्रेरणादायक बताया और संकल्प लिया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे ताकि वे भविष्य में बड़े वृक्ष बनकर समाज को लाभ पहुंचा सकें।

संबंधित ख़बरें