LIVE TVअंतरराष्‍ट्रीयब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

टेक्नोलॉजी के उपयोग में सावधानी और जागरूकता आवश्यक

- शासकीय महाविद्यालय करंजिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

डिंडौरी।  शासकीय महाविद्यालय करंजिया जिला डिंडोरी में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार वासपे के मार्गदर्शन में 28 मई मंगलवार को तकनीकी प्रयोग एवं साइबर जागरूकता विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री योगेन्द्र रिशीश्वर सीनियर मैनेजर कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी पुणे ने सारगर्भित शब्दों में गायत्री मंत्र की उपगोगिता साइबर से संबंधित,साइबर अवॉर्नेस ,सॉफ्टवेयर रिकवरी ,तकनीकी महत्व पर प्रकाश डाला ।रिशिश्वर ने फेक वेबसाइट ,वायरस ,मैलवेयर,पासवर्ड  इत्यादि के विषय पर बारीकी से प्रकाश डाला  विजय मिश्र सीनियर सॉफ्टवेयर मैनेजर ट्रिंटेक टेक्नोलॉजी पुणे ने सनातन से तकनीकी महत्व ,साइबर सुरक्षा ,कृतिम बुद्धिमत्ता,मशीन लर्निंग और क्लाउड कम्प्यूटिंग की उपगोगिता पर बेहतरीन ढंग से मार्गदर्शन किया और विशिष्ट अतिथि प्रो कपिल देव मिश्रा पूर्व कुलगुरु रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने साइबर अटैक,छात्रों को विद्या ज्ञान एवं तकनीक का प्रयोग एवं साइबर जागरूकता पर सराहनीय उद्बोधन पर प्रस्तुत दी ।
डॉक्टर विकास जैन द्वारा सिक्योरिटी ब्रीच एवं साइबर सुरक्षा इत्यादि पर बेहतरीन तरीके से प्रकाश डाला।कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर शमशेर बहादुर पटेल ने डाटा प्राइवेसी पर प्रकाश डालते हुए फाइनेंशियल फ्रॉड,डाटा एनक्रिप्शन,CIA, सॉफ्टवेयर जागरूकता और साइबर सिक्योरिटी पर विस्तार से चर्चा की।इसी कड़ी में डॉक्टर कृष्ण कुमार द्विवेदी प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने फिशिंग,हैकिंग और तकनीकी महत्व,सॉफ्टवेयर एनालिसिस पर रोचक तरीके से प्रस्तुति दी।डॉक्टर रुचि नंदनवार एवं डॉक्टर अनीता पटेल ने भी सहृदय पूर्वक अपने अपने पक्ष छात्रों के समक्ष साइबर जागरूकता और तकनीकी प्रयोग पर सराहनीय तरीके से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आभार महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉक्टर प्रीति पांडेय द्वारा ओत प्रोत   रोचक ढंग से शेर और शायरी द्वारा दिया गया।जो बहुत ही सराहनीय था।साथ ही महाविद्यालय के स्टाफ एवं कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही।इस वेबीनार में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन किया।
कार्यक्रम का  संचालन अजय सिंह द्वारा किया गया।
360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button