होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

शहपुरा पुलिस की कार्रवाई: 4 किलो गांजा और मोटरसाइकिल बरामद,02 आरोपी गिरफ्तार

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़ । अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत डिंडोरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 4 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। बरामद सामग्री की कुल बाजार कीमत लगभग ₹70,000 आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर मारी दबिश

शहपुरा थाना प्रभारी  को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डूंगरिया मालपुर में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध गांजा छिपाकर रखे हुए है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा एवं एसडीओपी शहपुरा मुकेश अविद्रा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम द्वारा ग्राम डूंगरिया मालपुर निवासी बाबूलाल झरिया पिता फुदरैया झरिया (उम्र 48 वर्ष) के निवास स्थान पर दबिश दी गई, जहां से करीब 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह गांजा बिलगांव निवासी टाकेश्वर साहू पिता आशाराम साहू (उम्र 47 वर्ष) ने उसे पहुंचाया था।

तत्काल दूसरी गिरफ्तारी

पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए टाकेश्वर साहू को भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उनके पास से अवैध गांजा के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसका उपयोग तस्करी में किया गया था।

इनकी रही विशेष भूमिका

इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी अनुराग जामदार, उप निरीक्षक मनीराम मरावी, सहायक उप निरीक्षक रूक्मणी पासी, आरक्षक अभिषेक पांडे, दीपक वर्मा, भारत कुशवाह, मांगेलाल सोलंकी, लोकेंद्र भदौरिया तथा चालक आरक्षक तुलसीदास यादव की विशेष भूमिका रही।