– 20 जून 2025 से 04 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
डिंडौरी। महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय समनापुर, जिला डिंडौरी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति जारी किए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिका पद हेतु मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार पोर्टल (https://chayan.mponline.gov.in) के माध्यम से आवेदन की जा सकती है।
परियोजना अधिकारी अयोध्या सिंह राठौर ने बताया कि चिन्हित 53 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता/ सहायिका की भर्ती किया जाना है, परियोजना कार्यालय से 20 जून को विज्ञप्ति जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।