होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

डिंडौरी पुलिस की तत्परता से मात्र 6 घंटे में चोरी गया पिकअप वाहन बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

akvlive.in

Published

Dindori Today News, डिंडौरी। थाना कोतवाली डिंडौरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन चोरी की घटना का मात्र 6 घंटे में पर्दाफाश कर दिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को बरामद कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी गगनदास राजपाल निवासी पुरानी डिंडौरी ने 22 जून 2025 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका पिकअप वाहन क्रमांक MP 52 GA 0159 चोरी हो गया है। फरियादी ने बताया कि उनका वाहन 21 जून की शाम 6:45 बजे सब्जी मंडी के पास रोड किनारे खड़ा कर उसका ड्राइवर चाबी ऑफिस में रखकर चला गया था। अगली सुबह करीब 8:15 बजे वाहन चोरी हो जाने की जानकारी लगी।
रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 414/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर त्वरित विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक श्री वाहनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा एवं एसडीओपी श्री विवेक गौतम के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली ने एक विशेष टीम गठित की।
टीम ने तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदेही की पहचान लालू उर्फ राजपाल मिश्रा पिता सुखन मिश्रा उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया थाना चुरहट जिला सीधी (वर्तमान निवासी वार्ड क्रमांक 13 पुरानी डिंडौरी) के रूप में की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने वाहन को प्रमोद गुप्ता के गल्ला गोदाम के पास छिपा दिया था और बेचने की फिराक में था।
पुलिस की मुस्तैदी से वाहन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, सउनि मनमोहन सिंह, सउनि प्रवीण खम्परिया, प्र.आर. रोहित पटेल, प्र.आर. भूपेंद्र यादव, आर. विनोद महोर, आर. नीलेश साहू, आर. हेमंत झारिया एवं प्र.आर. मुकेश प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..