होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कलेक्टर नेहा मारव्या ने पीएम जनमन योजनांतर्गत बनाए जा रहे सडक निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

akvlive.in

Published

डिंडौरी |कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज शुक्रवार को पीएम जनमन योजना के अंतर्गत बनाई जा रही पीएमजीएसवाय विभाग के निर्माणाधीन सडक ग्राम घानामार से देवरीमाल (बैगानटोला) मार्ग निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।

18 जून 2025 को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल में प्रसारित पीएम जनमन योजना की सडक का कटाव, बहाव, क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रभावित होना बताया गया था। इसी को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज ग्राम देवरी माल में निर्माणाधीन सडक ग्राम घानामार से देवरीमाल (बैगानटोला) मार्ग का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

जहां पर गांव वालों से विस्तृत चर्चा के उपरांत संबंधित विभागीय अधिकारी से पूछताछ करने पर बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के पैकेज क्रमांक MP12PJMJ04 अंतर्गत घानामार रोड़ से देवरीमाल (बैगानटोला) मार्ग, लंबाई 2.66 कि.मी. एवं अनुबंधित राशि 163.15 लाख रूपये का निर्माण कार्य मेसर्स राधे कृष्णा इंटरप्राईजेज ग्वालियर (म.प्र.) द्वारा इस इकाई के कार्यादेश 04 जून 2024 के तहत कराया जा रहा है। यह मार्ग पहाड़ी क्षेत्र से गुजरता है। इस मार्ग में 3.75 मीटर की चौड़ाई में डामरीकरण का कार्य 2.00 कि.मी. लंबाई में 08 जून 2025 तक मानक मापदण्डानुसार गुणवत्ता पूर्ण कराया जा चुका है।

 17 जून 2025 को डिण्डौरी क्षेत्र में अचानक तेज बारिस होने के कारण इस मार्ग के घाट पोर्शन में साइड की मिट्टी का कटाव हो जाने के कारण मार्ग के साइड में बनाई गई कच्ची नाली में मिट्टी भर जाने से पानी का बहाव बी.टी. एज के किनारे से हो जाने के कारण मार्ग के चेनेज 2100 से 2200 मीटर के बीच डामरीकृत मार्ग के किनारे से शोल्डर में कटाव हो गया। जिसका सुधार कार्य संबंधित संविदाकार द्वारा करा दिया गया है। मार्ग के बी.टी. सरफेस में कोई क्षति नहीं हुई है, तथा मार्ग से आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सडक की गुणवत्ता एवं सडक की चौडाई तकनीकी विशेषज्ञ के द्वारा मापदंड के अनुसार मौके पर अवलोकन किया और लोक निर्माण विभाग अधिकारी के साथ गठित जांच समिति को तीन दिवस के अन्दर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। और निर्माणाधीन विभाग पीएमजीएसवाय के अधिकारी और ठेकेदार को निर्धारित मापदंड के अनुसार सडक बनाने के निर्देश दिए। फिर भी सडक निर्माण में गुणवत्ता में लापरवाही पाए जाने पर  संबंधित एजेंसी का भुगतान रोक दिया जाएगा।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..