डिंडौरी न्यूज | डिंडौरी जिले के समनापुर निवासी जनसेवक श्री शारदा प्रसाद को विश्व सिकल सेल दिवस पर मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगुभाई पटेल द्वारा “सिकल मित्र” सम्मान से नवाजा गया।
यह सम्मान सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर अनुवांशिक बीमारी के प्रति जनजागरूकता फैलाने, संभावित रोगियों की पहचान करने, समय पर परीक्षण एवं उपचार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। श्री शारदा प्रसाद ने डिंडोरी के दूरस्थ व आदिवासी अंचलों में सिकल सेल से जुड़ी जानकारियाँ पहुँचाने और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का सतत कार्य किया है।
कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल ने सिकल मित्रों की प्रशंसा करते हुए कहा,
“सिकल सेल जैसी बीमारी से लड़ाई में समाज को जागरूक बनाना ही सबसे कारगर उपाय है। सिकल मित्र निस्वार्थ सेवा करते हुए समाज की रीढ़ बनकर कार्य कर रहे हैं।”
राज्य स्तरीय इस समारोह में प्रदेशभर से अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, लेकिन सीमित संसाधनों के बावजूद शारदा प्रसाद की निस्वार्थ सेवा और जनकल्याणकारी प्रयास विशेष चर्चा का केंद्र रहे।
शारदा प्रसाद की इस उपलब्धि पर डिंडोरी जिले के स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और समनापुर क्षेत्रवासियों में खुशी और गर्व का माहौल है। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “श्री शारदा प्रसाद की जनसेवा का समर्पण उन्हें समाज का असली नायक बनाता है और वे जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।”