डिंडौरी न्यूज । जिला पंचायत डिंडौरी द्वारा पंचायत सचिवों के स्थानांतरण के संशोधित आदेश जारी किए गए हैं। पहली स्थानांतरण सूची में गड़बड़ी होने के बाद जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर ने संशोधित आदेश जारी कर सचिवों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है।
मध्यप्रदेश शासन की स्थानांतरण नीति 2025 एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के अनुरूप पारित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार जिले के 7 पंचायत सचिवों का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण किया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आगामी सप्ताह भर के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। यदि कोई सचिव निर्धारित समयावधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
जिला पंचायत कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी इस आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यभार ग्रहण की जानकारी कार्यालय को तत्काल दी जाए ताकि रिकॉर्ड अद्यतन किया जा सके।