डिंडौरी न्यूज़। कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर बिझौरी गांव के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अमरकंटक-डिंडौरी मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने से हुई तेज़ रफ्तार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकें काफी तेज़ रफ्तार में थीं और सीधी टक्कर से जोरदार भिड़ंत हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मृतकों की शिनाख्त और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्दनाक हादसे की जानकारी लगते ही क्षेत्र में शोक व्याप्त है।