Dindori Today News, डिंडौरी न्यूज । जिले में लंबे समय से पदस्थ विवादित और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला को अंततः डिंडौरी जिले से हटाकर खंडवा जिले में पदस्थ किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 17 जून को आदेश जारी कर सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला को डिंडौरी से हटाकर खंडवा में पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है कि आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में संतोष शुक्ला ने पस्त होते ही जमकर धांधली करते भ्रष्टाचार का खेल करते हुए करोड़ों रुपए का बंदरबांट किया है।
स्मार्ट क्लास, स्कूल, छात्रावास मरम्मत, सामग्री सप्लाई, ट्रांसफर/अटैचमेंट के नाम बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किया गया था जिसको लेकर समाचार पत्रों में प्रमुखता से समाचार प्रसारित कर घपले घोटालों को उजागर किया गया था।
मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आदिवासियों और डिंडोरी के हित में सराहनीय फैसला लिया है। अब देखना यह होगा कि भ्रष्टाचारी सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ट्रांसफर पर नए जगह पर पदभार ग्रहण करते हैं या फिर स्टे लेकर डिंडोरी को खोखला करने पर रुचि लेते हैं।