नोएडा से चौंकाने वाला खुलासा , पत्रकारिता की आड़ में चल रहा था ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट!
नोएडा । नोएडा पुलिस ने आज पत्रकारिता जगत को झकझोर देने वाला एक बड़ा खुलासा किया है। भारत 24 न्यूज चैनल की पूर्व एंकर शाजिया निसार और अमर उजाला डिजिटल के पूर्व एंकर आदर्श झा को 65 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने भारत 24 चैनल के वरिष्ठ अधिकारियों को झूठे यौन शोषण के मामलों में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपये की उगाही की कोशिश की। शुरुआती मांग 5 करोड़ रुपये से शुरू होकर धीरे-धीरे 65 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। पुलिस जांच में धमकी भरे फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जो इस रैकेट की गंभीरता को दर्शाती है। जांच में सामने आया कि शाजिया धमकी देती थीं, और आदर्श योजनाबद्ध तरीके से उन्हें सपोर्ट कर रहे थे।
शाजिया के घर हुई छापेमारी में 34.5 लाख रुपये नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जो इस ब्लैकमेलिंग रैकेट के स्पष्ट प्रमाण माने जा रहे हैं।

भारत 24 प्रबंधन ने दर्ज कराईं तीन FIR
भारत 24 चैनल के एमडी, ग्रुप एडिटर, कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा, और एचआर हेड अनु श्रीधर ने शाजिया, उनकी मां नसीम बानो, और आदर्श झा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी और अभद्रता के आरोपों में तीन अलग-अलग FIR दर्ज कराईं। नोएडा के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज सुबह गिरफ्तार कर गौतम बुद्ध नगर की अदालत में पेश किया, जहां 14 दिन की न्यायिक हिरासत (21 जून 2025 तक) दी गई।
अन्य संभावित आरोपी रडार पर
पुलिस को संदेह है कि इस संगठित रैकेट में अन्य पत्रकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भी संलिप्तता हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटी हुई है।
मीडिया पर सवाल, पत्रकारिता की साख को गहरा झटका
यह मामला पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जहां कुछ पत्रकार सत्य और समाज सेवा का माध्यम बनते हैं, वहीं कुछ लोग इसे धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का ज़रिया बना रहे हैं। यह प्रकरण बताता है कि गिरावट की कोई सीमा नहीं होती।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी ने इस मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा:
“हो सकता है इनकी ‘प्रतिभा’ को देखते हुए सरकारी चैनल इन्हें 5-10 करोड़ का पैकेज देकर बुला लें! अचरज करना छोड़ दीजिए!”