होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 78 आवेदन, कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

akvlive.in

Published

Dindori News,डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित 78 आवेदन प्रस्तुत किये गए जिनका त्वरित निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया उनके लिए आवेदकों को समय सीमा दी गई। आज जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले के विभिन्न ग्रामीणों ने आज जनसुनवाई में आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। ग्राम बिछिया माल निवासी श्रीमती संतोषी बाई ने बताया कि उन्हें डिलीवरी के उपरांत अभी तक जननी सुरक्षा और मातृ वंदना योजना की सहायता राशि की मांग की है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। आवेदक श्री घनश्याम ने नाली/नहर निर्माण के अधूरे कार्य की बात रखी है।

उनका कहना है कि नाली अधूरी छोड़ दिए जाने के कारण बारिश में घर में पानी घुसने की आशंका बनी हुई है। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने उक्त आवेदन पर जांच कर निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया है। इसी प्रकार श्री नानादास ने अपनी पत्नी किरण बाई की मृत्यु के बाद संबल योजना अंतर्गत स्वीकृत 2 लाख की सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है।

ग्राम पंचायत कंचनपुर माल के सरपंच और ग्रामीणों ने खेल मैदान की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग किए हैं। उन्होंने बताया कि वर्षों से वहां खेल मैदान का निर्माण प्रस्तावित हजिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने संबंधित तहसीलदार को अतिक्रमण के लिए निर्देश दिए हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..