बजाग, । अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) श्री रामबाबू देवांगन की अध्यक्षता में शुक्रवार को तहसील कार्यालय बजाग में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, खाद्य एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति पर चर्चा करते हुए कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। मनरेगा के अंतर्गत बजट एवं मस्टर रोल की सघन निगरानी करने तथा समग्र ई-केवाईसी कार्यों की भी समीक्षा की गई।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राशन वितरण व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए आगामी तीन माह का अग्रिम खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए दवाओं का भण्डारण तथा संक्रमण संभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पेयजल स्रोतों की सफाई, उनमें दवा डालने, और छात्रावासों में साफ-सफाई तथा मीनू पालन पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।
वन विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए सामुदायिक पट्टों पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षा विभाग को समय पर सभी छात्रों तक पुस्तकें पहुंचाने एवं निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
वहीं, उद्यानिकी विभाग को वर्षा पूर्व पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि रोपण कार्य समय पर शुरू किया जा सके।