होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

 पुलिस ने 17.5 किलो गांजा तस्करी करते हुए 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

akvlive.in

Published

डिंडौरी।  पुलिस अधीक्षक श्रीम‍त‍ि वाहनी सिंह द्वारा अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगन्नाथ मरकाम एवं  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  डिण्डौरी  के के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना गाडासरई पुलिस द्वारा तीन गांजा तस्करों को धर दबोचा हैं। आरोपियों के पास से करीब 17.5 किलो गांजा बरामद किया गया हैं। थाना गाडासरई से प्राप्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 26 मई को मुखबिर  के द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि ग्राम करोंदा तिराहा में तीन व्‍यक्‍त‍ि, दो मोटर सायकलो से मादक पदार्थ गांजा को रखकर बेचने  के फिराक में हैं।
जिसकी सूचना पर थाना गाडासरई पुलिस के द्वारा अविलंम्‍ब, तत्‍परता से रेड कार्यवाही हेतु वैधानिक प्रक्रि‍याओं का पालन करते हुये घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को आता देख तीनो आरोपी अपने अपने बाईक से भागने लगे किंतु गाडासरई पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर तीनो बाईक सवारो को पकड़ लिया। जब उनके पास मे रखे बैग की तलाशी ली गई तो कुल 17 किलो 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो में शरद यादव निवासी ग्राम सागरटोला मुकेश कुमार सिंगौर निवासी ग्राम भोकाडोंगरी, चित्रसेन यादव निवासी ग्राम भोकाडोंगरी नाम बताये है।
जिनके विरूध्‍द थाना गाडासरई पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्‍ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच मे लिया हैं। जब्त मादक पदार्थ गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 02 लाख 55 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियो से 02 लाख कीमती के दो होण्‍डा साईन मोटर सायकले एवं 03 नग मोबाईल भी बरामद किया गया हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई निरी.दुर्गाप्रसाद नगपुरे, उनि ध्रुव कुमार सिंह, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, प्रधान आरक्षक हरनाम सिंह,  शिवकुमार झलपे,  रविन्‍द्र यादव,  शिध्दू मरावी,  शिवकुमार पुषाम, आरक्षक आशीष आशिष लांजेवार, शैलेन्‍द्र सिंह,सतेन्द्र उइके, मुकेश उइके,  राजा के साथ जिला सायबर सेल डिण्‍डौरी से प्रआरक्षक   मुकेश परधान व सैनिक बुधराम व सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।