होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

ग्राम पंचायत पिपरिया में लगा जनकल्याणकारी शिविर

akvlive.in

Published

– ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

बजाग । विकासखंड बजाग के ग्राम पंचायत पिपरिया में आज जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आम जनता की समस्याओं का समाधान करना रहा।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और राजस्व संबंधी समस्याओं सहित अन्य विभागीय मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर जनता की शिकायतों का समाधान किया। कुछ समस्याओं का त्वरित निराकरण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को शीघ्र हल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। वहीं, कृषि, पीएचई, उद्योग, वन, राजस्व, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आयुष और ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग सहित अन्य विभागों ने भी अपनी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया।

शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री ओमकार मरकाम, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार, एसडीएम श्री रामबाबू देवागन, जनपद सीईओ श्री एस. के. धुर्वे, सरपंच श्रीमती सरिता पट्टा, तहसीलदार श्री भरत सिंह, डॉ. संतोष परस्ते, डॉ. रमेश मरावी, पेसा अध्यक्ष भागूलाल बैगा, जनपद सदस्य अमित सिंह, इंद्रजीत सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री रामबाबू देवागन ने कहा कि किसानों को अपनी जमीन संबंधी कार्यों में सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारे, पट्टे वितरण जैसी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता रखने और किसी भी कागजात पर बिना पढ़े हस्ताक्षर या अंगूठा न लगाने की सलाह दी। साथ ही मोबाइल धोखाधड़ी से सतर्क रहने का भी आग्रह किया।

ग्रामीणों ने सड़क और पीने के पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाया, जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिए और पिपरिया ग्राम तक ग्रेवल रोड निर्माण की स्वीकृति दी।

विधायक श्री ओमकार मरकाम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल भेजें, ताकि भविष्य में स्वरोजगार और नौकरी के बेहतर अवसर मिल सकें।

इस जनकल्याणकारी शिविर ने “प्रशासन आपके द्वार” की अवधारणा को साकार करते हुए ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़ने और उनकी समस्याओं का समाधान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..