डिंडौरी न्यूज । जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहपुरा – अमरकंटक मार्ग पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसा जग्गा ढाबा के समीप उस समय हुआ जब तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी और कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति काफी तेज़ थी और अनियंत्रित होकर बाइक को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही शहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है, वहीं कार चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर गहरा आक्रोश है। वे प्रशासन से अमरकंटक मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।