होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News:सांदीपनि विद्यालय धनुवासागर में समर कैंप 2025 का भव्य समापन, बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का जादू

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। जिले मुख्यालय के समीपी संचालित मॉडल विद्यालय सांदीपनि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी (ग्राम धनुवा सागर) में 1 मई से 20 मई 2025 तक आयोजित समर कैंप 2025 का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी के साथ शानदार ढंग से किया गया। समर कैंप का थीम “सीखें, सृजन करें एवं समाज से जुड़ें” था, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने रचनात्मकता, कलात्मकता और जीवन कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।

समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने मिट्टी और क्ले से मूर्तियाँ, पोस्टर आर्ट, ड्राइंग-पेंटिंग, सिनेरी, कहानी व निबंध लेखन, गायन-वादन, मेंहदी डिज़ाइन, सलाद रेसिपी और वेस्ट मटेरियल आर्ट जैसी अनेक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाई। पारंपरिक खेलों के साथ-साथ शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, सांप-सीढ़ी और लूडो जैसे खेलों का आयोजन हुआ, वहीं योगाभ्यास को भी नियमित दिनचर्या में शामिल किया गया।

हर दिन की गतिविधियाँ एक थीम पर केंद्रित रहीं – जैसे “संस्कृति के रंग, हमारी विरासत, हमारी पहचान”, “भावनाओं की समझ, आत्मविश्वास की राह”, जिनके माध्यम से लोककला, पारंपरिक नृत्य, क्षेत्रीय संगीत, चित्रकला और रंगमंच से जुड़े कौशलों को बढ़ावा दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में नोडल शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें श्रीमती क्षमा पाण्डेय, श्रीमती रंजना गवले, श्री रविन्द्र सिंह तेकाम, श्री लक्ष्मण भवेदी, सुश्री नम्रता लोमेश, श्री सौरभ यादव, श्री विनय बिल्थरे और श्री मनीष कुमार सोनी जैसे समर्पित शिक्षक शामिल रहे।

विद्यालय के प्राचार्य श्री जे.एस. मरकाम के नेतृत्व में आयोजित इस समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में 21वीं सदी के जीवनोपयोगी कौशल जैसे टीमवर्क, नेतृत्व, तार्किकता, समस्या समाधान और सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना का विकास करना रहा। इसके साथ ही डिजिटल और वित्तीय साक्षरता जैसे विषयों को भी विद्यार्थियों तक पहुंचाया गया।

कैंप के समापन समारोह में स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के पालकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कक्षा 12वीं के छात्र अहम रजक ने मंच संचालन किया जबकि कैंप प्रभारी सुश्री नम्रता लोमेश ने आभार प्रदर्शन किया। कु. प्रिया बरौतिया को “स्टार ऑफ दी समर कैंप” घोषित किया गया।

 समर कैंप विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ, जिसने न केवल उनकी प्रतिभा को निखारा, बल्कि उन्हें समाज से जुड़ने और अपने अंदर छिपे आत्मविश्वास को जगाने का भी अवसर प्रदान किया।

Dindori Today News, Dindori Latest News

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..