– वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीमों ने किया आरोपी को गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त
डिंडौरी/समनापुर। जिले के एक शासकीय महाविद्यालय में बी.एससी. द्वितीय वर्ष की छात्रा से छेड़छाड़, अभद्रता और जबरन मोटर साईकल में बैठाने की कोशिश करने वाले आरोपी शहीद खान को समनापुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। घटना 21 मई 2025 को उस समय घटित हुई जब पीड़िता परीक्षा देने कॉलेज पहुंची थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा अपने कॉलेज संबंधी कार्यों के लिए ग्राम अमरपुर निवासी शहीद खान की ऑनलाइन दुकान में काम कराती थी । आरोपी ने पीड़िता की सामाजिक पृष्ठभूमि को जानते हुए भी बार-बार उसके मोबाइल नंबर पर कॉल और व्हाट्सएप मैसेज भेजने शुरू कर दिए। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।

घटना के दिन आरोपी कॉलेज के सामने पहुंचा और छात्रा को जबरदस्ती रोककर हाथ पकड़ते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा अपनी मोटरसाइकिल में बैठाने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर क्रमांक 202/25 अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 74, 75(1)(i), 75(2), 78(1)(ii), 126, 296, 115(2), 351(3) तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराएं 3(1)(R)(S)(W), 3(2)(v-a) के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया, जिनके निर्देशानुसार समनापुर थाना व संबंधित चौकी से संयुक्त टीमें गठित की गईं। सटीक रणनीति और सामूहिक समन्वय के साथ आरोपी शहीद खान पिता रशीद खान (उम्र 35 वर्ष) निवासी अमरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। आरोपी को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत न्यायालय डिंडौरी में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस की विशेष भूमिका
इस कार्यवाही में एसडीओपी बजाग श्री विवेक कुमार गौतम, थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, चौकी प्रभारी सउनि अतुल हरदहा, सउनि रामरतन झारिया, प्रआर. 297 कृष्णपाल, प्रआर. 365 भारत लाल, आर. 331 दिलीप, महिला आरक्षक 126 पूजा डंडेरवाल एवं साइबर सेल डिंडौरी टीम की त्वरित और समन्वित भूमिका सराहनीय रही।
नारी सुरक्षा और कानून का संदेश
पुलिस प्रशासन की इस तेज़ और प्रभावी कार्यवाही ने यह स्पष्ट कर दिया है कि महिलाओं की गरिमा के खिलाफ किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज में एक सख्त संदेश गया है कि नारी अस्मिता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।








