होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया वाहन, चालक और मालिक पर होगी कार्रवाई

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी। जिला प्रशासन ने अवैध रेत परिवहन पर सख्ती दिखाते हुए ग्राम बिलाईखार में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन में तथा एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में 20 मई को की गई छापेमारी के दौरान एक वाहन को अवैध रूप से रेत ले जाते हुए पकड़ा गया।

पकड़े गए वाहन का चेचिस नंबर MBNCA49ANSTA35325 है। जांच में पाया गया कि यह वाहन रोहित पिता सम्मे परस्ते, निवासी भुसण्डा, तहसील बजाग, जिला डिंडौरी का है। वाहन चला रहा चालक संजीत पिता फागूलाल धुर्वे वैध दस्तावेज दिखाने में असफल रहा। मापन के अनुसार वाहन में लगभग 2.80 घन मीटर रेत भरी हुई थी। बिना अनुज्ञा पत्र के रेत का परिवहन गैरकानूनी पाया गया।

कार्रवाई के तहत मौके पर ही पंचनामा तैयार कर वाहन, रेत तथा चालक को थाना बजाग को सौंपा गया। वहीं, वाहन मालिक रोहित पर अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर कार्यालय डिंडौरी भेज दी गई है।