डिंडौरी| आज प्रातः 10 बजे डिंडौरी नगर के नर्मदा डैम घाट, नर्मदागंज से राज्य मंत्री (नगरीय विकास एवं आवास विभाग) एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य देश के वीर सैनिकों को सम्मान देना तथा देशभक्ति की भावना को सशक्त करना था। ’भारत माता की जय’ के नारों से नगर का माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।
तिरंगा यात्रा नर्मदा तट स्थित डैम घाट से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग, जबलपुर बस स्टैंड, भारत माता चौक होते हुए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने सम्पन्न हुई। इस मौके पर शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, डिंडौरी विधायक श्री ओमकार मरकाम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, सांसद प्रतिनिधि श्री नरेंद्र राजपूत, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, श्रीमती स्मिता बर्मन, श्री सुधीर तिवारी, श्री संजय साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, डीएसपी श्रीमती महंती मरकाम, एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
रैली समापन के उपरांत प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें नगर परिषद कार्यालय भवन निर्माण (स्थानः पुराना केंद्रीय विद्यालय) लागत 726 लाख रूपए का भूमिपूजन किया गया तथा अटल पार्क सौंदर्यीकरण (वार्ड क्र. 10) लागत 26.27 लाख रूपए, सीसी रोड निर्माण (नया यातायात थाना से पुराने तहसीलदार आवास तक) लागत 53.11 लाख रूपए एवं मुख्य मार्ग से गल्ला गोदाम तक सीसी रोड (वार्ड क्र. 5) लागत 10.36 लाख का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस ने प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी को पारंपरिक रूप से तलवार भेंट कर स्वागत किया।
प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा देश के प्रति आत्मीयता का प्रतीक है और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बनाए रखें। यह यात्रा उन वीर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि हमें कर्नल सोफिया कुरैशी जी और विंग कमांडर व्यामिका सिंह जी जैसी वीरांगनाओं पर गर्व है।
मंत्री ने आगे कहा कि नर्मदा नदी को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। डिंडौरी जिला काले हिरणों की उपस्थिति के कारण भी विशेष पहचान रखता है। यह आदिवासी बहुल क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है, जहां बैगा जनजाति को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। उन्हें जल, जंगल और जमीन का संरक्षक माना जाता है। डिंडौरी एक प्रदूषण रहित, स्वच्छ वातावरण वाला जिला है। नर्मदा नदी में बहने वाले नालों को रोकना आवश्यक है, ताकि नदी को प्रदूषण से बचाया जा सके।
शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने संबोधन में कहा कि शासन योजनाओं के माध्यम से बेटियों को सशक्त बनाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे जिले में हो रहे बांध निर्माण में सहयोग करें, जिससे सिंचाई सुविधाओं में विस्तार हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में शिक्षा स्तर में भी काफी सुधार हुआ है।