– दुकान हटवाने की धमकी देकर सब्जी उत्पादक छोटे किसानों से आए दिन वसूली के आरोप
– व्यापारियों सहित राठौर समाज में आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग
डिंडौरी । जिले के समनापुर थाना अंतर्गत सब्जी मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दबंग कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बलराम चौकसे द्वारा सब्जी न देने पर एक दुकानदार पर खुलेआम बंदूक तान दी गई। घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सब्जी व्यापारी वेदसिंह ठाकुर (उम्र 35 वर्ष) निवासी समनापुर ने समनापुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह रोज़ की तरह 14 मई 2025 को शाम 6 बजे सब्जी मंडी में दुकान लगाए हुए था। तभी बलराम चौकसे, निवासी समनापुर, अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से मंडी पहुंचा और दुकानदार से गाली-गलौच करते हुए फ्री में सब्जी की मांग करने लगा। जब दुकानदार ने विरोध करते हुए पैसे मांगे, तो बलराम चौकसे ने जान से मारने की धमकी दी और कुछ समय बाद अपने नाति के साथ बंदूक लेकर वापस आया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने दुकानदार को माँ-बहन की अश्लील गालियाँ देते हुए उस पर बंदूक तान दी और जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, आरोपी ने बंदूक लहराकर अन्य दुकानदारों को भी डराने की कोशिश की, जिससे मंडी में हड़कंप मच गया।
पीड़ित की शिकायत पर समनापुर पुलिस ने बलराम चौकसे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 और 351(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना जारी है।
इस घटना ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और वे पुलिस से सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।