होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News : प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक : 10 करोड़ का प्रस्ताव, लेकिन कब थमेगा नर्मदा में गंदे नालों का बहाव..?

akvlive.in

Published

– डिंडौरी में प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, नर्मदा संरक्षण व स्वच्छता पर दिए निर्देश

डिंडौरी न्यूज। जिले की प्रभारी मंत्री एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग की राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में डिंडौरी नगर क्षेत्र में नर्मदा नदी में मिल रहे 7 गंदे नालों को बंद करने हेतु 10 करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव एमपीयूडीसी द्वारा शासन को भेजे जाने की जानकारी दी गई। इसके अलावा नगर परिषद के नवीन कार्यालय भवन हेतु भूमि आवंटन, नगर विकास के लिए फायर ब्रिगेड, स्काई लिफ्ट, जेसीबी, ट्रैक्टर और कचरा वाहन की आवश्यकता, नर्मदा पुल के पास हर की पौड़ी की तर्ज पर चैनल गेट/डैम निर्माण, पेयजल व्यवस्था हेतु वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जीएसआर, रॉ वॉटर लाइन, रोड एक्सटेंशन, चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं एमआरएफ सेंटर विकास जैसे प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

प्रभारी मंत्री ने नर्मदा नदी के संरक्षण और घाटों के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर देते हुए बैगा संस्कृति पर आधारित घाट सजावट, चेंजिंग रूम, सार्वजनिक शौचालय व सघन वृक्षारोपण के कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा। नर्मदा मंदिर क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन हटाने व धर्मशाला निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया।

स्वच्छता पर सख्ती, प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देश

श्रीमती बागरी ने जिले में पॉलीथिन एवं प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी दुकानदारों को दुकानों में डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश भी दिए ताकि स्वच्छता बनाए रखी जा सके।

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित होने के बाद ही भुगतान किया जाए। लापरवाही पाए जाने पर उपयंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

विभागीय प्रगति पर समीक्षाबै

ठक में जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, खनिज, नगर परिषद, जिला पंचायत एवं नर्मदा विकास संभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और पालन प्रतिवेदन का गहन अवलोकन किया गया।