होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : न्यायधीश की बेटी अदिति कौशल बनीं सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा की टॉपर, 94.02% अंक प्राप्त कर जिले में किया टॉप

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। कहते हैं कि “पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं”, और इस कहावत को सच कर दिखाया है मदर टेरेसा स्कूल डिण्डौरी की होनहार छात्रा अदिति कौशल ने। सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में अदिति ने 94.02 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उत्कृष्ट सफलता पर जिलेभर में खुशी की लहर है। अदिति की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। वहीं, अदिति के माता-पिता – माता अनीता कौशल और पिता शिवकुमार कौशल (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डिण्डौरी) ने मिठाई खिलाकर अपनी पुत्री की मेहनत और लगन को सराहा और गर्व जताया।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने भी अदिति को इस शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अदिति की यह सफलता जिले के लिए गौरव का विषय है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी। अदिति ने बताया कि उसने कक्षा 10वीं में प्रवेश करते ही बोर्ड परीक्षा की गंभीरता को समझते हुए नियमित पढ़ाई शुरू कर दी थी।
वह परीक्षा के दिनों में टाइम टेबल बनाकर प्रतिदिन 4 से 5 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया, जिनका उन्हें निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग मिला। जब अदिति से पूछा गया कि क्या उन्हें इतने अच्छे अंकों की उम्मीद थी, तो उन्होंने कहा कि अच्छे अंकों की उम्मीद तो थी, लेकिन जिले की टॉपर बन जाएंगी, ऐसा उन्होंने नहीं सोचा था। अदिति का सपना है कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करें और लोगों की मदद करें। डिण्डौरी जिले की इस मेधावी छात्रा ने न केवल अपने माता-पिता, स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है, बल्कि जिले की अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..