होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : शहपुरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह संपन्न, 179 वर वधु परिणय सूत्र से बंधे

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी | कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में रानी दुर्गावती स्टेडियम शहपुरा में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू ब्यौहार, नगर परिषद अध्यक्ष शहपुरा श्रीमती शालिनी अग्रवाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री जीतेन्द्र चन्देल, जनपद अध्यक्ष शहपुरा श्रीमती प्रियंका आर्मो, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे सहित सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री श्याम सिंगौर, सीईओ जनपद पंचायत शहपुरा श्री अरविंद बोरकर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 जनपद पंचायत शहपुरा के 179 वर-वधु परिणय सूत्र से बंधे। प्रशासन ने सभी युगलों को टोकन प्रदान करने की व्यवस्था की। कार्यक्रम में नृत्य, गुदुम बाजा की रोचक प्रस्तुति दी गयी, विवाह पूरी रीति रिवाज से सम्पन्न हुए।

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित इस भव्य सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है। यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करती है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का भी प्रतीक है। आज जिन नवदम्पत्तियों का विवाह हुआ है, उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूँ और उनके सुखद व समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना करता हूँ। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना वास्तव में गरीब और वंचित वर्ग के लिए एक वरदान साबित हो रही है। हम सभी को मिलकर ऐसे आयोजनों को सफल बनाना चाहिए।

शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित सभी नवविवाहित जोड़ों को हार्दिक बधाई देता हूँ। यह योजना समाज के उन वर्गों के लिए बहुत सहायक है, जो संसाधनों की कमी के कारण विवाह जैसे संस्कार को पूरे रीति-रिवाज़ों से नहीं कर पाते। राज्य सरकार की यह पहल सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। मैं आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूँ और नवदम्पत्तियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जोड़ों को प्रतीकात्मक चैक प्रदान किया गया, जिसकी राशि 179 वर-वधुओ को ऑनलाइन उनके बैंक खाते में प्रदान की गई। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह में दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में परिवारजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। सभी के भोजन के पश्चात् कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि वर-बधुओं को शुभकामनाएं दी।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..