होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

ऑपरेशन मुस्कान :  गुमशुदा नाबालिग बालिका भोपाल से सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा 

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत डिंडौरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। चौकी विक्रमपुर पुलिस ने एक गुमशुदा नाबालिग बालिका को राज्य की राजधानी भोपाल से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है।
यह अभियान पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर गुमशुदा बच्चों की सुरक्षित वापसी हेतु चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा समस्त थानों और चौकियों को इस अभियान के तहत त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के निर्देशन, एसडीओपी शहपुरा श्री मुकेश अबिंद्रा और थाना प्रभारी शाहपुर श्री हरिशंकर तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी विक्रमपुर सउनि. संतोष यादव के नेतृत्व में टीम ने भोपाल जाकर गुमशुदा बालिका को दस्तयाब किया।
इस सफल कार्यवाही में सउनि. मो. एजाज कुरैशी, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान (प्र.आर. 202) एवं आरक्षक जगदीश (आर. 20) की विशेष भूमिका रही। साइबर तकनीक और टीम की सूझबूझ से यह संवेदनशील कार्य पूरी जिम्मेदारी और मानवीय संवेदना के साथ संपन्न हुआ।
पुलिस की इस मुस्तैदी से न सिर्फ एक परिवार को राहत मिली है, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और प्रगाढ़ हुई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने पूरी टीम को सराहना प्रकट करते हुए भविष्य में भी इसी तरह संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..