होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori news: घर की बहू ही निकली चोर: डिंडौरी पुलिस ने 17 लाख की चोरी का किया सनसनीखेज खुलासा

akvlive.in

Published

– 17 लाख की सनसनीखेज चोरी का किया पर्दाफाश, बहू और उसके साथी को किया गिरफ्तार

डिंडौरी न्यूज। जिला मुख्यालय के समीपी क्षेत्र साकेतनगर में हुई लाखों की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। खास बात यह रही कि इस सनसनीखेज वारदात में चोर कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर की बहू ही निकली। डिंडौरी पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 लाख से अधिक का मशरूका बरामद किया है।

– ये है पूरा मामला 

14 अप्रैल 2025 को साकेतनगर निवासी श्री रामगोपाल तिवारी (उम्र 70 वर्ष) ने थाना कोतवाली डिण्‍डौरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 और 6 अप्रैल की रात उनके बंद घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के कीमती जेवरात एवं एक लाख रुपये नगद चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 229/2025 अंतर्गत धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

– जांच में चौंकाने वाला खुलासा 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती मेहंती मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण और घटना स्थल के सूक्ष्म निरीक्षण के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंची कि चोरी में घर के किसी व्यक्ति की संलिप्तता हो सकती है।

– पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ 

 फरियादी की बड़ी बहू प्रिया तिवारी ने अपने साथी आसिफ खान (निवासी विक्रमपुर) के साथ मिलकर इस चोरी की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया। उन्होंने चोरी के जेवरातों को बेचने तथा नगदी को जबलपुर और विक्रमपुर में छिपाने की योजना बनाई थी।

– मशरूका बरामद, फरियादी की बहु सहित सहयोगी गिरफ्तार 

पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 130.9 ग्राम सोने के जेवर, 3.682 किलोग्राम चांदी के जेवर तथा 1 लाख रुपये नगद जब्त किए। जब्त संपत्ति की कुल कीमत 17,26,240 रुपये आँकी गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

– पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

इस सफलता में निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के नेतृत्व में उनि संजय धुर्वे, सउनि प्रवीण खम्‍परिया, सउनि विपिन जोशी, सउनि मुकेश बैरागी, प्रआर. 202 मुकेश प्रधान (सायबर सेल), प्रआर. 318 देवेन्द्र पटले, म.प्रआर. 196 बबीता तेकाम, आर. 211 सत्येन्द्र डेहरिया, आर. 167 विशाल पटेल, आर. 332 श्याम तिवारी, आर. 350 नीलेश साहू, म.आर. 416 भगवती रावत, आर. 20 जगदीश प्रसाद (सायबर सेल) एवं चालक आर. 395 मनोज कुंजाम की अहम भूमिका रही।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..