होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

20% वृद्धि के साथ तीनों मदिरा दुकान का ठेका वामिका ट्रेडर्स को 35,06,11,199 में मिला 

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज,27 फरवरी, 2025। आज गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिले की मदिरा दुकानों/एकल समूहों का वर्ष 2025-26 के नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन किए जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल राठौर, अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.आर. उइके, आबकारी उपनिरीक्षक श्री सम्हर सिंह धुर्वे सहित अन्य अधिकारी एवं आवदेक उपस्थित रहे।
      वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर वर्ष 2025-26 हेतु मदिरा दुकानों/एकल समूहों के लिए आरक्षित मूल्य 35,06,11,199 निर्धारित किया गया है। जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए जिले की समस्त मदिरा दुकानों/एकल समूहों के लिए वर्तमान अनुज्ञप्तिधारी वामिका ट्रेडर्स ने जिले के तीनों मदिरा दुकानों/एकल समूहों के लिए नवीनीकरण आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। नवीनीकरण आवदेनों को पात्र पाये जाने पर निष्पादन रुपये 35,06,11,119/- में वामिका ट्रेडर्स के पक्ष में किया गया।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..