होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

मनरेगा में घोटाला : पंचायत में मजदूरों की जगह मशीनें कर रहीं काम, ग्रामीणों ने उठाई आवाज

akvlive.in

Published

डिंडौरी। जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवासा में मनरेगा योजना के तहत बन रहे सामुदायिक खेत तालाब निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। योजना के तहत ग्रामीणों को रोजगार देने की बजाय, मशीनों से काम कराया जा रहा है। इससे न केवल योजना की मूल भावना पर चोट पहुंची है, बल्कि ग्रामीणों का रोजगार भी छिनता जा रहा है।

ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि सरपंच और पंचायत सचिव की मिलीभगत से नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। मनरेगा का मुख्य उद्देश्य गांव के बेरोजगारों को काम देना है, लेकिन पंचायत द्वारा मशीनों से कार्य कराकर मजदूरों को हाशिए पर धकेला जा रहा है।

– पंचायत सचिव का दावा झूठा?

पंचायत सचिव का कहना है कि मजदूर काम पर नहीं आते, लेकिन ग्रामीणों का साफ कहना है कि उन्हें काम ही नहीं दिया जा रहा। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब मजदूरों को काम पर बुलाया ही नहीं गया, तो उनकी अनुपस्थिति का बहाना क्यों बनाया जा रहा है?

 

– प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल

इस पूरे मामले पर संबंधित विभागीय अधिकारियों की चुप्पी भी संदेह पैदा कर रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताएं न हों और ग्रामीणों को उनका हक मिल सके।

– ग्रामीणों की मांग – “काम हमें दो, मशीन हटाओ

ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि सरकार ने जो योजना गरीबों के रोजगार के लिए बनाई थी, वह अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..