– शराबबंदी के नाम पर चल रहा ‘सरकारी ढोंग’, कांग्रेस का आरोप
– मुख्यमंत्री के परिवार का है शराब का धंधा, हरियाणा से मंगाई जा रही है शराब
भोपाल। मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके परिवार पर सीधे-सीधे गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कांग्रेस ने सरकार को घेरा और दावा किया कि राज्य में चल रहा शराब का धंधा सत्ता के संरक्षण में फल-फूल रहा है।
कांग्रेस की पोस्ट में कहा गया है
“मोहन यादव के भाई की शराब है..!”
यह वाक्य अब प्रदेश की जनता की जुबान पर चढ़ चुका है। कांग्रेस का आरोप है कि हरियाणा से ट्रकों में भरकर शराब मंगवाई जा रही है और खुलेआम बेची जा रही है।
सरकारी ठेके से सामने आई हकीकत
कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक सरकारी ठेके पर मौजूद सेल्समैन यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि, “ठेका मुख्यमंत्री के भाई का है।” साथ ही ग्राहक को धमकाते भी देखा जा सकता है।
सरकार पर तंज
कांग्रेस ने सीएम मोहन यादव पर तंज कसते हुए कहा—
“अब तो एक सरकारी आदेश निकाल ही दीजिए कि मुख्यमंत्री के भाई, भतीजों, रिश्तेदारों की शराब को कोई नहीं रोकेगा, कोई नहीं पकड़ेगा, क्योंकि कानून अब उनके लिए नहीं, सिर्फ जनता को डराने के लिए है!”
‘परिवार लिमिटेड कंपनी’ का आरोप
कांग्रेस ने मौजूदा सरकार को ‘परिवार लिमिटेड कंपनी’ बताते हुए कहा कि ये सरकार अब जनता की नहीं रही। सत्ता की छांव में लूट, शराब और कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है।
सोशल मीडिया में उठाए सवाल
कांग्रेस ने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर कर सीएम मोहन यादव को घेरा, पोस्ट में अनेकों सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर सरकार को घेरते हुए सवाल उठाए हैं।