होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: कलेक्टर नेहा मारव्या का औचक निरीक्षण: अव्यवस्थाओं पर जताई सख़्त नाराज़गी, छात्रावास अधीक्षक निलंबित, समूह हटाने के निर्देश

akvlive.in

Published

– कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने मेंहदवानी के विभिन्न छात्रावास एवं विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

– कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बालक छात्रावास बहादुर का किया औचक निरीक्षण

डिंडौरी न्यूज।कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास व्यवस्था, पेयजल, शिक्षा, भोजन गुणवत्ता, मीनू अनुसार भोजन, आवास कक्ष, शौचालय सुविधा, साफ सफाई, स्टॉक रजिस्टर, खाद्य रजिस्टर, वितरण पंजी, आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या के द्वारा स्टॉक रजिस्टर वितरण पंजी एवं अन्य दस्तावेज, छात्रावास में उपलब्ध सामाग्री की जानकारी ना देना, मीनू के अनुसार भोजन न देने पर अधीक्षक श्री धनसिंह मरकाम को निलंबित करने के निर्देश दिए।
बॉयस आश्रम शाला अंग्रेजी माध्यम का औचक किया निरीक्षण 
       कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बॉयस आश्रम शाला अंग्रेजी माध्यम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन कक्ष, अध्ययन कक्ष, पेयजल व्यवस्था, पुस्तकालय, स्टोर कक्ष आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने भोजन गुणवत्ताहीन पाये जान पर सीईओ जिला पंचायत को मध्यान्ह भोजन संचालन करने वाली समूह को हटाने के निर्देश दिए।
उत्कृष्ट आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने उत्कृष्ट आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास व्यवस्था, पेयजल, शिक्षा, भोजन गुणवत्ता, मीनू अनुसार भोजन, अध्ययन कक्ष, शौचालय सुविधा, साफ सफाई, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को छात्रावास में समस्त गतिविधियों को नियमित रूप से संचालन करने के निर्देश दिए।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..