होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

शहपुरा से निकली ज्योति कलश यात्रा : पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश लेकर समाज को दी नई दिशा

akvlive.in

Published

Dindori News, डिंडौरी न्यूज। गायत्री परिवार द्वारा आयोजित ज्योति कलश यात्रा का शुभारंभ आज डिंडोरी जिले के ग्राम शहपुरा से बड़े ही भव्य और आध्यात्मिक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक कुंडी गायत्री महायज्ञ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गायत्री परिजनों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया।
इस आयोजन की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब अमरकंटक से पधारे श्री के. एन. योगी जी, एवं जबलपुर से आए श्री नरेश तिवारी जी और व्यवस्थापक श्री प्रमोद राय जी की विशेष उपस्थिति रही। इनके मार्गदर्शन में सम्पूर्ण आयोजन शांति, अनुशासन और भक्ति भावना से परिपूर्ण रहा।
यात्रा का प्रमुख उद्देश्य समाज में पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। इस अवसर पर पौधारोपण हेतु वृक्षों के पौधे वितरित किए गए तथा प्रतिभागियों को जल के संरक्षण व सतत उपयोग का संकल्प दिलाया गया।
गायत्री परिवार की यह पहल न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक स्तर पर प्रेरणादायक रही, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण और सुरक्षित जल स्रोतों की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है।
कार्यक्रम में गायत्री परिजनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, युवाओं और ग्रामीणों की उल्लेखनीय सहभागिता रही, जिन्होंने इस पहल को एक जन आंदोलन का स्वरूप दिया।