डिंडौरी न्यूज। 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती जनपद पंचायत समनापुर के सभा कक्ष में गरिमामय एवं उत्साहपूर्वक वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत समनापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी. पी. साकेत ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष एवं उनके द्वारा किए गए सामाजिक एवं संवैधानिक कार्यों पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर श्री विश्वजीत सातदेवे द्वारा बौद्ध धर्म की परंपरा अनुसार त्रिशरण व पंचशील पाठ का आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम को आध्यात्मिक वातावरण प्राप्त हुआ।
जयंती समारोह में विशेष रूप से श्री गणेश सोनवानी, श्री अमर सिंह चौहान, श्री योगेंद्र झरिया, श्री सुरेंद्र बर्मन, श्री शेर खान सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।