डिंडौरी न्यूज। अमरपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कमको मोहनिया में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम कमको मोहनिया में श्रद्धा और सेवा का अनोखा संगम देखने को मिला। स्थानीय ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने मिलकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों व संघर्षों पर आधारित विचार गोष्ठी आयोजित की।
कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर के सामाजिक समरसता, शिक्षा, समानता और अधिकारों के लिए किए गए संघर्षों को रेखांकित किया गया। विशेष रूप से विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए अंबेडकर के जीवन को प्रेरणास्त्रोत के रूप में प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं ने बताया कि कैसे उन्होंने भेदभाव और कठिनाइयों के बावजूद शिक्षा को हथियार बनाकर सामाजिक क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया।
इस अवसर पर बच्चों की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा की गई, जिसमें उन्होंने अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए समानता और समर्पण का संदेश दिया।
जयंती के अवसर पर एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल भी की गई
सोनिका सोनवानी, दूपिका सोनवानी, कविता मरावी व बच्चों द्वारा सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया। यह प्याऊ समनापुर-बिछिया मार्ग पर स्थित है और अब यह 24 घंटे राहगीरों को शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराएगा।
कार्यक्रम में सेवा निवृत्त शिक्षक जगत सिंह मरावी, टोकसिंह मरावी, उदय तेकम, सेवाराम मरावी, रामसिंह मरावी, मुकेश विश्वकर्मा, सोहन पट्टा, दुर्गेश मरावी, रामू नेताम, हम्मीलाल मरावी, राजाराम मरावी, गनपत बघेल, मनीषा मलगाम, सेमवाल धुर्वे, अनूप पट्टा, कल्पना पंद्रो, विशाल आर्मो, धर्मेंद्र कुशराम, पुरोहित पंद्रे, कृष्णा सोनिका सोनवानी, दूपिका सोनवानी, कविता मरावी, डॉ. दिग्विजय मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चे उपस्थित रहे।