होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

डिंडौरी में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर इंजन पलटा, पति-पत्नी की मौत, छह माह की बच्ची ज़िंदा बची

akvlive.in

Published

– जंगल के रास्ते में देर रात हुआ हादसा, बच्ची की रोने की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण, पुलिस जांच में जुटी
Dindori Latest News Today, डिंडौरी | डिंडौरी ज़िले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुनिया बगाड़ गांव के पास बुधवार देर रात एक ट्रैक्टर इंजन पलटने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद छह महीने की मासूम बच्ची सकुशल बच गई। हादसे की जानकारी तब हुई जब बच्ची की रोने की आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी ने बताया कि मृतक मोहन दास, रामगुड़ा से दुनिया बगाड़ तक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क परियोजना में ट्रैक्टर ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। बुधवार को वह दिनभर काम करने के बाद अपनी पत्नी रानू बाई और छह माह की बच्ची को लेने ट्रैक्टर से रामगुड़ा पहुंचा।
रात क़रीब साढ़े दस बजे, वापस लौटते समय जंगल के रास्ते में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची ट्रैक्टर के नीचे दबने से बच गई, और उसकी रोने की आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्ची फिलहाल परिजनों की देखरेख में सुरक्षित है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..