डिंडौरी न्यूज। गाड़ा सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गीधा निवासी किसान आनंद सिंह, पिता जागु सिंह, सोमवार को अपनी गेहूं की फसल ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर बुदगांव रैयत से अपने गांव ला रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ट्रॉली अचानक झूलते हुए बिजली के तार की चपेट में आ गई। तार से निकली चिंगारी ने पल भर में ट्रॉली में आग लगा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना दी जाती और वह मौके पर पहुंचती, तब तक पूरा ट्रैक्टर ट्रॉली और उसमें लदी गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इस घटना में किसान को लाखों रुपये की क्षति हुई है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि झूलते बिजली के तार पहले से खतरे का संकेत दे रहे थे, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ।