होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने कोटवारों के मानदेय और सुरक्षा भूमिका को लेकर सीएम को लिखा पत्र

akvlive.in

Published

डिंडौरी। जिले में कोटवारों की स्थिति सुधारने और पुलिस तंत्र को मजबूत करने की मांग को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
डिंडोरी जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है और इसके दो विकासखंड नक्सल प्रभावित भी हैं। पहले कोटवारों को पुलिस से जोड़ा गया था, जिससे पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत था, लेकिन अब उन्हें राजस्व विभाग के अधीन कर दिया गया है, जिससे पुलिस को जमीनी स्तर की सूचना मिलने में कठिनाई हो रही है।
क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए कोटवारों को फिर से पुलिस से जोड़ने और उनके मानदेय में वृद्धि करने की मांग की गई है। चुनाव के समय कोटवारों को पुलिस का विशेष दर्जा दिया जाता है, इसलिए स्थायी रूप से उन्हें पुलिस से जोड़ा जाना चाहिए।
इसके अलावा, पुलिस रक्षा समिति को भी मजबूत करने की आवश्यकता बताई गई है। प्रत्येक पंचायत से एक व्यक्ति को समिति में शामिल कर, उसे मानदेय देने की व्यवस्था करने से सुरक्षा व्यवस्था अधिक प्रभावी हो सकती है।
बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री से इस मांग को गंभीरता से लेने की अपील की है, ताकि जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..