डिंडौरी। जिले में भीषण गर्मी के साथ ही जल संकट गहराने लगा है। ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को ग्राम पंचायत बुडरुखी के ग्राम रसोई की दर्जनों महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और जनसुनवाई में अपनी फरियाद रखी।

महिलाओं ने बताया कि पहले गांव में नर्मदा नलजल योजना के तहत पानी उपलब्ध होता था, लेकिन यह योजना पिछले एक साल से ठप पड़ी है। गांव में लगे हैंडपंप भी अब सिर्फ हवा उगल रहे हैं, जिससे लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के नदी-तालाब गर्मी में सूख चुके हैं, जिससे इंसानों के साथ-साथ मवेशियों को भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। महिलाओं ने कलेक्टर से जल्द से जल्द नलकूप खनन कराने और टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।
जल संकट को लेकर ग्रामीणों की यह गंभीर समस्या प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कब तक इस संकट से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाता है।