Home / Dindori Crime News : प्रेमिका बना रही थी शादी का दवाब तो सिरफिरे आशिक ने की गला घोंट कर हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा 

Dindori Crime News : प्रेमिका बना रही थी शादी का दवाब तो सिरफिरे आशिक ने की गला घोंट कर हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा 

– डिंडौरी पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार डिंडौरी, 23 मार्च 2025 – ग्राम टिकरिया में हुई 25 वर्षीय ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– डिंडौरी पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
डिंडौरी, 23 मार्च 2025 – ग्राम टिकरिया में हुई 25 वर्षीय भूरी बाई धुर्वे की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन जांच के दौरान हत्या की पुष्टि हुई। दिनांक 20 मार्च 2025 को टिकरिया निवासी थान सिंह धुर्वे ने थाना कोतवाली डिंडौरी में सूचना दी कि उसकी बहन भूरी बाई गांव के पास भर्रा में मृत अवस्था में मिली है। शव के गले और पेड़ में साड़ी का फंदा लगा हुआ था। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 09/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
– जांच में हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल डिंडौरी में करवाया। मौके पर मिले सबूतों और पीएम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हुआ कि भूरी बाई की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी। शव को पलाश के पेड़ के नीचे रखकर, साड़ी से गले में फंदा लगाकर लटकाने का प्रयास किया गया था। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
– प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि भूरी बाई का ग्राम टिकरिया के धन्नूलाल यादव (उम्र 32 वर्ष) से प्रेम संबंध था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 19 मार्च की रात भूरी बाई ने उससे शादी करने और गांव से भागने की बात कही थी। पहले से शादीशुदा होने के कारण धन्नूलाल ने इनकार किया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर धन्नूलाल ने साड़ी से भूरी बाई का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया, पुलिस ने सबूतों और आरोपी के बयान के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इनकी रही विशेष भूमिका
इस मामले के खुलासे में थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उनि बी.एल. बरकड़े, सउनि मनमोहन सिंह, सउनि अरुण पटेल, प्रआर दिनेश तेकाम, दीपक पटेल, प्रवीण खंपरिया, हनुमान सिंह, आरक्षक सत्येंद्र डहेरिया, नरेश उइके, नीलेश साहू, महिला आरक्षक श्रद्धा यादव और चालक आरक्षक मनोज कुंजाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RNVLive

Related Articles