होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तत्परता और सराहनीय प्रयास से घायल गाय की जान बचाई

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी |   ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तत्परता से घायल गाय की जान बचाई। आज सोमवार को बालपुर डिंडौरी में यातायात थाना प्रभारी टीआई सुभाष उइके और उनके टीम के द्वारा एक गाय को बचाने का सराहनीय कार्य किया गया। गाय घायल अवस्था में सड़क किनारे गड्ढे में गिरी हुई पाई गई, जिससे उसकी जान को खतरा था।

यातायात प्रभारी सुभाष उइके के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ ने तत्काल बचाव कार्य करते हुए गाय को गड्ढे से सुरक्षित निकाला और ग्रामीणों के सहयोग से प्रारंभिक उपचार देकर पशुपालन विभाग को सूचित किया व गाय के लिए चारा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। इस सराहनीय कार्य में एएसआई श्री रामरूप विश्वकर्मा, श्री भूपेंद्र दुलारे, श्री आर.पी कुशवाहा नेहरू युवा केंद्र सहित स्थानीयजन उपस्थित रहे।