होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

उचित कार्यस्थलों पर अमृत सरोवरों का चयन नहीं करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय : कलेक्टर नेहा मारव्या ने मंगाई दो दिवस में अमृत सरोवर स्थलों की रिपोर्ट

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी न्यूज़, 07 फरवरी, 2025 । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार राठौर सहित पंचायत विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने मनरेगा के प्रचलित कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्य, 15वें वित्त के तहत किये जा रहे कार्य, सहित अन्य जिला पंचायत के कार्यां की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले में निर्मित अमृत सरोवर की वस्तुस्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने समनापुर और शहपुरा में निर्मित अमृत सरोवर की वस्तुस्थिति के संबंध में संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव जानकारी ली।

उन्होंने सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में निर्मित अमृत सरोवर स्थलों की रिपोर्ट दो दिवस में प्रस्तुत करें। रिपोर्ट में स्थल स्वीकृति के समय प्रभारी अधिकारी, वर्तमान में अमृत सरोवर की स्थिति सहित अन्य विवरण प्रस्तुत किया जाए। स्वीकृति के समय अमृत सरोवर के लिए उचित स्थल का चयन नहीं किये जाने पर संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर अमृत सरोवर मरम्मत कर सुधार सुनिश्चित करें।

  कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने मनरेगा के तहत श्रमिक नियोजन की स्थिति का आकलन विकासखण्डवार किया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कार्य में प्रगति में लाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि सचिव, जीआरएस और मैट अमले को सक्रिय कर लोगों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आरईएस एसडीओ समनापुर श्री कशिश नायक को समनापुर से करंजिया में पदस्थ करने एवं मुख्यालय में रहने के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कार्य में सुधार करते हुए प्रगति लाएं।

      कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने 15वें वित्त के तहत किये जा रहे कार्यां की समीक्षा कर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जीपीडीपी कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 15वे वित्त के तहत किये जा रहे व्यय का डेटा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जनपद कार्यालयों में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए दो दिवस के भीतर बॉयोमैट्रिक उपस्थिति यंत्र लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी तय कार्यालयीन समय पर कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करें और अपने कार्यक्षेत्र का सतत् निरीक्षण करें।

         कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार कार्य करें। सभी इंजीनियर्स प्रस्ताव बनाते समय विशेष ध्यान दें, जिससे निर्माण कार्य की गृणवत्ता प्रभावित न हो। सभी विकासखण्डों में अधीनस्थों की बैठक नियमित रूप से आयोजित हों, जिससे सामंजस्यता के साथ कार्य किये जा सकें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से पढ कर उचित रूप से निराकरण करें।

 

 

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..