होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक मनाई गई नर्मदा जयंती, चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

akvlive.in

Published

– जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए गए विविध कार्यक्रम

– नर्मदा जयंती पर डिंडोरी नगर में जगह जगह वितरित किया गया भंडारा प्रसाद

– सुबह से नर्मदा घाटों सहित शिवालयों में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

डिंडौरी न्यूज। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आस्था और श्रद्धा की केंद्र पुण्य सलिला मां नर्मदा जन्मोत्सव पर्व जिले भर में उत्साह और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नर्मदा मैया के मंदिर और घाटों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही नर्मदा नदी के तट पर पूजा-अर्चना की। मुख्य नर्मदा मंदिर में विशेष पूजा और आरती के बाद भंडारा वितरित किया गया।

इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान माँ नर्मदा की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

नर्मदा जयंती पर्व की आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, और पूरा शहर इस त्योहार के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा प्रस्तुत करता है। सप्ताह भर पहले से ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नगरवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

महा आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नर्मदा जयंती के अवसर पर स्वर्ण मंदिर घाट में महा आरती का भव्य आयोजन किया गया, इस दौरान मां को चुनरी अर्पित की गई, इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे थे

जगह- जगह हुआ भंडारा वितरण 

नर्मदा जयंती के अवसर पर पूरा नगर का भक्तिमय नजारा भक्तिमय रहा, सुबह से ही जगह जगह पंडाल लगाकर भक्तों ने श्रद्धालुओं को भंडारा वितरण किया। नगर में अमरकंटक तिराहा, कंपनी चौक पुरानी डिंडोरी, मंडला बस स्टेण्ड, कंपनी चौक, कलेक्ट्रेट तिराहा, रोहित फ्लेक्स, भारत माता चौक, सहित नर्मदा घाटों में दर्जनों स्थलों पर भंडारे वितरित किए गए।

चाक चौबंद रहा सुरक्षा व्यवस्था

 नर्मदा जयंती पर्व के मद्देनजर प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को सुगमता से सफल बनाने के लिए खाका तैयार किया गया था, नगर के भीतर और नर्मदा घाटों तक वाहनों की आवाजाही को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया था, जिससे शहर में जाम की स्थिति नहीं बनी जिससे श्रद्धालुओ ने आसानी से नर्मदा जयंती पर्व पर्व पर पैदल चल कर नर्मदा घाटों तक पहुंच कर श्रद्धापूर्वक भक्ति और उपासना किया। जगह जगह पुलिस बल के साथ फारेस्ट गार्ड तैनात रहें, इसके साथ ही प्रशासन के आला अधिकारी नर्मदा घाटों सहित शहर के मुख्य चौक चौराहो पर नजर बनाये हुए थे, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से नर्मदा जयंती पर्व निर्विवाद तौर पर सफलता पूर्वल संपन्न हुआ। कलेक्टर नेहा मारव्या, एसपी वाहनी सिंह के निर्देशन में योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Dindori News

Dindori Latest News Today

 

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..