डिंडौरी : 30 जनवरी, 2025 | कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले के समस्त पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। उक्त बैठक में वनमंडल अधिकारी (उत्पादन) श्री हरिओम, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर विभागों में संचालित विभिन्न कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विस डिलीवरी को सुदृढ करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभाग प्रमुखों को संचालित कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिसके संबंध में विस्तृत समीक्षा पृथक से की जाएगी।