Dindori News, डिंडौरी : 17 जनवरी, 2025 मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनशिविरों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को डिंडोरी जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत चोरामाल,बरगई, गनेशपुर,नरिया और नूनखान में शिविरों का आयोजन किया गया। डिंडोरी क्लस्टर में आयोजित जनशिविर शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे के मुख्य आथित्य में संपन्न हुए। विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे ने कन्या पूजन कर जनशिविर का शुभारम्भ किया, इस दौरान क्षेत्रीय कलाकारों ने गुदुम बाजा की प्रस्तुति दी।
विधायक श्री धुर्वे ने ग्राम पंचायत चौरामाल में 15वें के तहत नाली निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बरगई में परकोलेशन टैंक, ग्राम पंचायत गणेशपुर में तालाब निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत नुनखान में परकोलेशन टैंक का भूमिपूजन एवं ग्राम पंचायत नरिया में प्राथमिक शाला बरबसपुर और शर्मापुर का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन आपके द्वार तक आपकी समस्याओं का निराकरण करने पहुंच रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में युवा, महिला, किसान और गरीब वर्ग को केंद्रित कर शासन की योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जा रहा है,उन्होंने इस अवसर पर वृद्धा पेंशन, मातृत्व वंदना योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, संबल कार्ड, प्रसूति सहायता आदि योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत प्रशासन गाँव की ओर की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से जिले में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 35 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है, लंबित प्रकरणों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों सहित नगर परिषद क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में अभियान के तहत 392 शिविर आयोजित होने है, जोकि प्रतिदिन जनप्रतिनिधि और अधिकारीगणों के द्वारा संपन्न कराए जा रहे है। जनशिविर के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और राज्य व केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।