होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News। टायर फटने से अनियंत्रित बस हुई बेपटरी, दर्जनों यात्री घायल, बड़ा हादसा टला 

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। अमरकंटक – डिंडौरी मार्ग में आज लगभग 4 बजे तेज रफ्तार यात्री बस की टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई, अचानक हुई सड़क हादसे से अफरा तफरी मच गई, बस में सवार कई लोगों को गंभीर रूप से चोट लगी है, वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल कोतवाली पुलिस सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए एंबुलेंस वाहन में शिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया, 24 यात्रियों को मामूली चोट आई है वहीं आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल है, घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में जारी है।
बताया गया कि यात्री बस अमरकंटक से डिंडौरी की तरफ आ रही थी, इसी दौरान टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई, बताया गया कि टायर सड़क किनारे रखे गोबर में धस गई जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया ।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।